भदोही:- विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर वैलनेस फिजियो द्वारा एथिक्राफ्ट,हमार भदोही, भारत विकास परिषद,लायंस क्लब भदोही के सहयोग से रजपुरा औराई रोड पर एक निशुल्क कैंप और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किये,कैंप में में 50 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क इलाज करवाकर शिविर का लाभ लिया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने कहा कि खिलाड़ियों चोट और दर्द को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए,आने वाले समय में यह उनके कैरियर में बाधा बन सकती है । खिलाड़ियों को समय समय पर खुद से अपनी जांच करते रहना चाहिए और इस तकनीकी से परिचित होकर अपने सही मुद्रा आदि पर ध्यान देना चाहिए इससे तमाम प्रकार के दर्द और बीमारी से बचा जा सकता है। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि भदोही में विकलांग और सीपी बच्चों के लिए वेलनेस फिजियो जैसे सेंटर की नितांत आवश्यकता थी अब उनका इलाज जनपद में ही संभव हो पा रहा है ।
एथिक्राफ्ट निदेशक मयंक श्रीवास्तव ने कहा की छोटे मोटे दर्द होने पर फिजियो की सलाह लेने पर प्राइमरी स्टेज पर सौ फीसदी इलाज संभव है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर शैलेश पाठक ने कहा कि भदोही में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो गई है और लोग उसका लाभ भी ले रहे हैं लेकिन अभी इस विधा की जानकारी आम लोगों तक और पहुंचाने की जरूरत है। हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक सस्ती और विश्वस्तरीय विधा है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग बहुत बाद में इसका लाभ लेते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट एके ठुकराल ने कहा कि भदोही जैसी जगह में लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं उन्हें फायदा भी हो रहा है लेकिन इसे और परिचित कराने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत, दिनेश रितु काजल मुकेश गुप्ता मुकेश चौबे सूरज ,अखिलेश कुमार संतोष आदि ने भाग लिया।