अहरौरा, मिर्जापुर/ भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किये जाने पर मंगलवार को अहरौरा नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज गुरु सिंह सभा अहरौरा के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम बलिदानी शहीद साहिबजादो का नमन किया गया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने गुर साहिबान के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि सिक्ख गुरूओ ने भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए पीढिया दर पीढ़ियां कुर्बान कर दी लेकिन धर्म की मार्ग से बिरत नहीं हुये, चमकौर के युद्ध और अजीत सिंह जुझार सिंह के पराक्रम का वर्णन करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ने ऐसे महान नायकों के इतिहास को धुंधला कर दिया था और 60 सालो तक देश के शासकों को यही बताने मे बीत गया कि मुगल महान थे लेकिन अब समय चक्र बदल गया है ।
देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार दिल्ली में आसीन हैं जिनके शासन काल मे देश के अमर बलिदानियों के इतिहास को उद्धृत किया जायेगा और भारत के आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान त्याग और समर्पण की गाथा बतायी जायेगी ।
विधायक ने कहा कि भारत का जनमानस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हैं जिन्होंने वीर बाल दिवस की तिथि घोषित कर गुरू साहिबान के बलिदान का देश के सामने मजबूती से लाने का प्रयास किया कार्यक्रम मे भाजपा अहरौरा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने भी गुरु साहिबान के त्याग बलिदान और हिंदू संस्कृति की रक्षा मे योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय बैजनाथ प्रजापति जयकिशन जायसवाल नागेन्द्र बहादुर सिंह रमेश बहेलिया उमेश केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।