एनटीपीसी अंता द्वारा ग्राम बमूलिया जोगियान में सामुदायिक भवन का शिलान्यास

Spread the love

बारा । एनटीपीसी अंता द्वारा अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत ग्राम बमूलिया जोगियान में सामुदायिक भवन का शिलान्यास परियोजना प्रमुख श्री संजीव कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । 

इस अवसर पर श्री सक्सेना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी का हमेशा यह ध्येय रहा है कि अपने आस-पास के ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है । उन्होंने सामुदायिक भवन की आधारशिला रखते हुए कहा कि इस भवन से ग्रामीणों के सामाजिक कार्यो को सम्पन्न कराने में बहुत सुविधा मिलेगी । उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामवासियों का सहयोग एवं योगदान इसी तरह मिलता रहेगी तो एनटीपीसी अंता निश्चित समय अवधि के अंदर यह सामुदायिक भवन आपको अर्पित कर देगा ।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालाखेड़ा के सरपंच  बाबुलाल मेघवाल ने एनटीपीसी अंता का आभार व्यक्त किया कि सामुदायिक भवन की एनटीपीसी अंता द्वारा दी गई सौगात हर ग्रामीण आज खुश एवं एनटीपीसी पर गर्व कर रहा है तथा वर्षो तक याद रखेगा । 

शिलान्यास कार्यक्रम में अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  विपिन कुमार देशमुख,  अनिर्वाण खानरा, उप महाप्रबन्धक (एमएम),  दिलेर सिंह कुहाड़, मानव संसाधन प्रमुख,  आशिष जैन, उप महाप्रबन्धक (सिविल), अमिताभ सूत्रधार, उप महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री), श्रीमती मंजूषा पिल्लै, वरिष्ठ प्रबन्धक (तकनीकी सेवाएं) श्रीमती विनिता नागल, ग्राम विकास अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.