टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी का स्थापना दिवस- मनाया गया

Spread the love

 वाराणसी/ एनटीपीसी लिमिटेड की टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी का स्थापना दिवस- मनाया गया। परियोजना स्थित स्टेज २ के विश्वकर्मा पार्क प्रांगण में आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख  संजय सिंह ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। तत्पश्चात् कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने केक काटकर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।समारोह के अवसर पर स्वागत सम्बोधन में  एस एन पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने गौरवशाली कम्पनी एनटीपीसी की आधारशिला रखने वाले महान दिव्यदर्शियों का नमन किया। उन्होंने कम्पनी की सफलता की ओर अग्रसर हो कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने एवं संस्था के विज़न को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध रहने के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी। अपने सम्बोधन में श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक  ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों, अपने सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि विद्युत के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। अतः तेज़ी से विकास के लिए अधिक से अधिक ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने की ज़िम्मेदारी एनटीपीसी के ऊपर है। विद्युत उत्पादन के छेत्र में सफल दायित्वों का निर्वहन करते हुए संस्थान अपने 18,541 कर्मचारियों के साथ वर्तमान में 74 परियोजनाओं से कुल 66,900 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की इस विकास यात्रा में टाण्डा विद्युत गृह का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने कोविड महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना करते हुए निर्बाध बिजली उत्पादन करने के लिए एवं देश के विकास में समर्पित रहने के लिए सभी कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह वर्ष टांडा परियोजना के लिए उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। एनटीपीसी टांडा ने ना सिर्फ़ ६६० मेगावाट की यूनिट ६ का सफल वाणिज्यिकरण करके विद्युत उत्पादन का स्तर बढ़ाया, बल्कि मानव संसाधन, नैग़मिक सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण के छेत्रो में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  बी सी पोलाई, महाप्रबंधक (परियोजना)  जे एस अहलावत, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) उदयन तिवारी, विभागाध्यक्षगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक गुरुदीप सिहं द्वारा किये जा रहे सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.