एबीपीएस में संस्थापना दिवस समारोह

Spread the love

अनपरा (सोनभद्र)आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर में स्थापना दिवस समारोह का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1983 में विद्या मंदिर नाम से स्थापित, एबीपीएस के नये भवन का उद्घाटन स्व.  आदित्य विक्रम बिड़ला  द्वारा दिनांक 22 अगस्त 1987 को किया गया था जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नये विद्यालय परिसर के तीन दशकों के गौरवशाली इतिहास एवं विकास को रेखांकित करने वाला यह संस्थापना दिवस समारोह छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र रहा बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन रेणुसागर के र्इआर हेड  परेश ढोले ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर नवीन्द्र कुमार पाठक,  आरसी पांडेय,  पूनम वार्ष्णेय, सदानंद पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अभिव्यक्ति नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेणुसागर प्रेक्षा गृह में अन्तर्विद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  विद्या चैटर्जी ने विषय का प्रर्वतन करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल बीना, डीएवी स्कूल ककरी, सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर, उर्मिला पब्लिक स्कूल अनपरा, एबीआर्इसी रेणुसागर एवं एबीपीएस रेणुसागर सहित कुल 6 टीमों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने ‘‘एआर्इ का विस्तार मनुष्य के लिए अच्छा है’’ विषय पर तथा कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने ‘‘सोशल मीडिया मानव को असामाजिक बना रहा है’’ विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अंग्रेजी माध्यम से अपना अपना तर्क प्रस्तुत किया। अंक तालिका के आधार पर एबीपीएस रेणुसागर को विजेता घोषित किया गया तथा  सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर को उप-विजेता घोषित किया गया। व्यक्तिगत प्रदर्शन में कनिष्ठ वर्ग में आदित्य कुमार मिश्रा एबीपीएस को प्रथम एवं रूद्र प्रताप सिंह एबीपीएस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रखर मिश्रा सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि यशस्वी थर्ड एवं तनिष्का वर्मा को साझा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल में  मनीषा वैष्णव उप-प्रधानायार्या एबीपीएस रेणुकूट,  दीपक पांडेय, हेड र्इ एण्ड आर्इ रेणुसागर एवं  पुष्पांजलि साहू, प्रधानाचार्या डीएवी परासी की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन  नंदिता रॉय बाउल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में रचना श्रीवास्तव,  कल्याणी देवराजन,  मैरी वोहरा,  पीयूष जोशी, मनीष शर्मा, एके गुप्ता, डा. एमके मिश्रा, पीके पाण्डेय, पीआर सिन्हा,  शैली हर्ष,  प्रीति श्रीवास्तव,  शहीना,  मनोरमा पांडेय,  इंदु सिंह, अंशु सिंघल,  सुनील कुमार सिंह,  शिप्रा टंडन,  केके चौधरी,  अजय रवानी,  जोसफ विल्सन सहित सभी अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर पीटीआर्इ एके राय के निर्देशन में अंतर्सदनीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस कबड्डी मैच के आयोजन में श्रीमती आरती प्रसाद, डॉ. एके सिंह,  समीर श्रीवास्तव,  एके मिश्रा,  राहुल दत्ता श्री वीके तिवारी, एलके अग्रवाल, शइंदु तिवारी, श्री बिद्येन्दु घोष,  कौस्तव घोष, दीपशिखा, आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.