वाराणसी /दादरी एनटीपीसी लिमिटेड के 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में प्रशासनिक भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी एस राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहरा कर किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एनटीपीसी गीत का गायन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राव ने उपस्थित कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को 47वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की विशिष्ट एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उपस्थित अतिथियों एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा जुडे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री राव ने एनटीपीसी दादरी में चल रहे नये इनिशियेटिव जैसे एफजीडी सहित विद्युत उत्पादन के साथ एनटीपीसी दादरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा तथा अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों का उल्लेख भी किया।
एनटीपीसी लिमिटेड के 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) बी एस राव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केक भी काटा। इस अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा रमादेवी राव, महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) बी के चटोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफएम) के मोहंती, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति, कमांडेंट (सीआईएसएफ) राज प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित यूनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड, गुरदीप सिंह, के संबोधन का वेबकास्ट/ वीडियों कास्ट भी देखा। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के अंतर्गत जारी प्रॉटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया गया जिसके अंतर्गत कर्मचारियों की भागीदारी को सीमित रखा गया। स्थापना दिवस समारोह में कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये।