सकलडीहा/चंदौली। सकलडीहा के नरयना गांव के निवासी सुखदेव पटेल की बेटी का कन्यादान सकलडीहा के पूर्व क्षेत्राधिकारी व वर्तमान कानपुर के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय जी के द्वारा संपन्न होगा। उक्त बातों की जानकारी कल मंगलवार को हुई जब त्रिपुरारी पांडेय नारायणा गांव में आए और सुखदेव पटेल के परिवार से मुलाकात की और इस बात का पूरा भरोसा दिलाया कि आप अपनी बेटी के शादी की तैयारी करिए इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी होगी आपकी बेटी का कन्यादान हम अपने हाथों से करेंगे। आपको बताते चलें सुखदेव पटेल एक गरीब परिवार का मजदूर इंसान है उन्होंने अपनी दो बेटियों में से पहली बेटी की शादी किसी प्रकार तो कर दी परंतु दूसरी बेटी की शादी करने की व्यवस्था उनके बस में नहीं थी। जिसके कारण वह बहुत ही निराश व परेशान चल रहे थे इस बात की जानकारी जब एक समाजसेवी को हुई तो उन्होंने कानपुर के एसीपी त्रिपुरारी पांडे जी से मुलाकात की और सारी बातों की जानकारी दी जिस पर त्रिपुरारी पांडेय जी ने बेटी के हाथ पीले करने व कन्यादान करने का पूरा भरोसा दिलाया इसी के तहत कल दिन मंगलवार को वह चंदौली जिले में आए और गरीब परिवार से मुलाकात कर बेटी के कन्यादान का पूरा भरोसा दिया।