वन विभाग रक्षाबंधन के पर्व को मनाने जा रहा है यादगार, भाई बहन मिलकर करेंगे पौधा रोपण 

Spread the love

15 हेक्टेयर में लगाया जाएगा एक पौधा मां के नाम, नौगढ़ के बरवाडीह गांव में जमीन हुई चिन्हित

नौगढ़। वन विभाग के द्वारा  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई नई पहल की गई है, जिसमें आयुष वन, मित्र वन, और एक पौधा मां के नाम जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन पहलों में अब एक और महत्वपूर्ण पहल जोड़ी जा रही है, जिसे “भाई-बहन पौधारोपण” कहा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षाबंधन के पावन पर्व को और भी यादगार बनाना है। रक्षाबंधन के दिन, 19 अगस्त को, वन विभाग द्वारा 22 हजार पौधे रोपित कराए जाएंगे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जहां भाई-बहन मिलकर पौधे लगाएंगे। इसके लिए विकास खंड नौगढ़ के मझगाईं रेंज के पंचायत बरवाडीह में 20 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। भूमि की तैयारी और गड्‌ढों की खुदाई का कार्य पहले ही प्रारंभ हो चुका है।

वन विभाग ने घोषणा की है कि हर भाई-बहन की जोड़ी के नाम पर 101 पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों को उनके नाम पर नामित किया जाएगा और सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी। 15 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह अभियान तेज किया जाएगा और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस विशेष अभियान में पहली बार, बहनें भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही मिलकर पौधारोपण भी करेंगी। इस दौरान वे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगी। पौधारोपण के बाद इन पौधों की निगरानी और रखरखाव वन विभाग द्वारा किया जाएगा और इनकी जियो टैगिंग भी कराई जाएगी।

एक पौधा मां के नाम 

वन विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवन पर “एक पौधा मां के नाम” नामक विशेष मुहिम भी शुरू की है। इसके तहत, बरवाडीह गांव में 15 हेक्टेयर जमीन पर 16,500 पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए गड्ढों की खुदाई का कार्य भी जारी है।

 भाई-बहन पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधा भाई-बहन मिलकर रोपित करेंगे। इसके लिए नर्सरी में पौधे सुरक्षित रखवाए गए हैं। नौगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह नई पहल न केवल पर्यावरण को संवारने में मदद करेगी, बल्कि रक्षाबंधन को भी एक नया और यादगार आयाम प्रदान करेगी – दिलीप श्रीवास्तव, डीएफओ

Leave a Reply

Your email address will not be published.