संसथान की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु माता की पूजा कर मांगा आर्शीवाद

Spread the love

अनपरा । श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रेणुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर द्वारा प्रेक्षागृह  परिसर स्थित शारदीय नवरात्र  में स्थापित  आदिशक्ति, महाशक्ति  श्री श्री माँ दुर्गा देवी की प्रतिमा का आज दोपहर अष्टमी तिथि को  हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न के अध्यक्ष ऊर्जा  के पी  यादव व शैलेश विक्रम सिंह, गुलसन तिवारी  सपत्नीक, संजय सिंह, सुदिप्ता नायक, अनिल सिघानिया, मनु अरोरा, संदीप यावले, समीर आनंद, राम जतन गुप्ता मनीष सिंह,  राजेश सैनी, द्वारा पुरे विधि विधान  घंटे घड़ियाल शंख व वैदिक मंत्रोचार के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर तथा माता से आशीर्वाद लिए ।

इसके पूर्व षष्ठी तिथि को माँ का पूजन अर्चन व कलस स्थापना के बाद माता रानी का बोधन आमंत्रण  तथा अधिवास सम्पन्न हुआ इसके उपरांत भक्तो के दर्शन के लिए माँ का दरबार खोल दिया गया ,इस सम्बन्ध  कोलकाता से आये पंडित दिलीप चटर्जी ने बताया की सप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश  और पुष्पांजलि  एवम आरती की गयी, उन्होंने नवरात्रि के अष्टमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की माता के आठवे रूप  में महागौरी की पूजा और आराधना  की जाती है  परम कृपालु महागौरी कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त कर भगवती महा गौरी के नाम से विश्व  विख्यात हुई इनकी आराधना  सभी मनोवांछित कामना को पूर्ण करने वाली और भक्तो को अभय रूप व सौंदर्य प्रदान करने वाली है ।  श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव समित मंडल व गोपाल मुखर्जी ने बताया की सप्तमी को सायंकालीन बेला में लायनेस  क्लब रेनुसागर द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए  और उपस्थित दर्शको ने माता के जयकारे लगाए  जिससे पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया  व भक्तो को प्रसाद भी वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.