सिंगरौली। हिंडालको महान में हर वर्ष की तरह इस बार भी मानसी महिला मंडल द्वारा फन फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारियों ने फ़ूड स्टॉल और फन गेम्स के साथ हिस्सा लिया, वहीं CSR विभाग से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए। मेले में भाग्यशाली कूपन विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा और स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया।
इस बार मेले में कई स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें रिटायर्ड कर्नल गौरव चतुर्वेदी और मिसेज चतुर्वेदी द्वारा टेरो कार्ड से लोगो के भाग्य पढ़े, चुनार के सेरेमिक सजावटी सामान, विवेकानंद डेयरी के उत्पाद, और पोखरा के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मधुरम प्राकृतिक शहद के स्टॉल शामिल थे। इसके अलावा, क्षेत्रीय व्यंजनों के स्टॉल ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा।
महिला मंडल की अध्यक्षा प्रिया सेन्थिलनाथ ने स्वागत भाषण में कहा, “फन फेयर मेला केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक सामुदायिक सेवा का मंच है। इससे होने वाली आय को हम समाज के जरूरतमंद वर्गों, खासतौर से महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने में लगाते हैं। यह आयोजन एकता, सहयोग और सामुदायिक सेवा के महत्व को रेखांकित करता है।”
कार्यक्रम के समापन पर मानसी महिला मंडल की सदस्या श्रद्धा मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, स्थानिय बच्चों और प्रतिभागियों के नृत्य और गायन ने कार्यक्रम में मनोरंजन का रंग भरा।
इस आयोजन को सफल बनाने में मानसी महिला मंडल की सचिव चैताली सरकार, कोषाध्यक्ष महुआ मित्रा, संयुक्त सचिव पूनम दास, और सदस्याओं रश्मि सक्सेना, सुमन सिंह, मधुबाला गुप्ता, रीति पटनायक और मृदुला द्विवेदी का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन से जुटाई गई धनराशि का उपयोग पिछड़े और जरूरतमंद समाज के उत्थान में किया जाएगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता जैसे क्षेत्रों में मदद मिलेगी।