बीजपुर/सोनभद्र। ग्राम सभा नेमना सरकारी स्कूल के पास से नाउपाथर टोला तक पाँच किलोमीटर बनी सम्पर्क सड़क की पटरी रखरखाव और मरम्मत के अभाव में बारिश के कारण ध्वस्त हो गयी है। बरसात के पानी की समुचित निकासी ब्यवस्था न होने के कारण पानी सड़क को बर्वाद कर रहा है और पटरी को काट कर नाली बना दिया है जिसके कारण आयेदिन इस सड़क पर दुर्घटना बढ़ गयी है।
गाँव के सिपाहीलाल, देवकुमार, सुभाष, पन्नेलाल, झुरई राम, अंजनी राम, लल्लू राम, मनीज कुमार, विमलेश कुमार, रामप्रताप सहित अनेक लोगों का आरोप है कि पाँच साल पहले बनी इस सड़क की पटरी के मरम्मत का कार्य लोकनिर्माण बिभाग कभी नही कराया जिसके कारण प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में बारिश के पानी से रैन कट होकर पटरी क्षतिग्रस्त होती जा रही है। ग्रामीण बताते है कि सड़क पर पानी के तेज बहाव से गिट्टी मिट्टी जमा होने के कारण सड़क बर्बाद हो रही है तो आये दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।लोगों ने तत्काल बिभाग से संज्ञान लेकर पटरी दुरुस्त कराने की माँग की है।इस बाबत जेई विनोद भारती ने कहा ठीक कराया जाएगा।