धनबाद / भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के राजभाषा विभाग के संयोजन में केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 14.10.2024 से 18.10.2024 तक पाँच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंपनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी क्षेत्रों के विभिन्न विभागों से 35 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन सत्र में निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैय्या ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को अनुवाद के महत्व और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि पाँच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को अपने विभाग के अनुवाद को करने में सक्षम बनाना है। आप सभी इस प्रशिक्षण के बाद आप स्वयं अनुवाद करने में समर्थ हो जाएंगे। बीसीसीएल अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की दक्षता को बढ़ाने के लिए सदैव आगे बढ़कर कार्य करता है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती लेखा सरीन, सहायक निदेशक (केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो) तथा केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, कोलकाता कार्यालय के प्रभारी श्री अरुण कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इन प्रशिक्षकों ने अनुवाद की विभिन्न तकनीकों, सिद्धांतों और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक (राजभाषा) ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई दी और भविष्य में अनुवाद कौशल को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री कुमार मनोज विशेष रूप से उपस्थित रहे।