इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वी0वी0 पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

Spread the love

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुद्धवार को एन0आई0सी0 कक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 एवं विधान सभा उप निर्वाचन, दुद्धी के निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वी0वी0 पैट का प्रथम रैण्डमाइजेशन किये, विधान सभावार वी0वी0 पैट एवं सी0यू0 व वी0यू0 का रैण्डमाइजेशन किया गया, विधानसभा दुद्धी में 490 वी0वी0 पैट एवं 454 वी0यू0, सी0यू0, विधान सभा ओबरा में 440 वी0वी0 पैट व 408 वी0यू0, सी0यू0, विधान सभा राबर्ट्सगंज में 529 वी0वी0 पैट व 490 वी0यू0, सी0यू0, विधान सभा घेारावल में 598 वी0वी0 पैट व 554 वी0यू0, सी0यू0 का प्रथम रैण्डमाइजेशन एन0आई0सी0 कक्ष में किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 02 मई ,2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वोयर हाउस गोदाम में उपस्थित होकर रैण्डमाइजेशन के उपरान्त विधानसभा वार मशीनों के पृथ्थकरण प्रक्रिया में भी प्रतिभाग करने की अपील की गयी है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, संतोष शुक्ला भाजपा, राजीव कुमार त्रिपाठी भा0रा0 कांग्रेस, अनिल प्रधान समाजवादी पार्टी, बी0 सागर बसपा, रामआसरे आ0आ0पा0, नन्दलाल आर्या सी0पी0आई0एम0, बीरेन्द्र कुमार अपना दल यस सहित सम्बन्धित अधिकारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.