सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल में सीआईएसएफ इकाई द्वारा पूरे उत्साह के साथ अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर में सीआईएसएफ इकाई द्वारा नवीनतम बचाव उपकरणों के साथ एक नया फायर टेंडर सीआईएसएफ फायर विंग विंध्याचल के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया गया।
इसी कड़ी में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर एनटीपीसी वीएसटीपीएस की सीआईएसएफ टीम द्वारा श्वास तंत्र सेट के साथ अग्निशमन और बचाव प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी को विभिन्न फायर ड्रिल में ट्रांसफार्मर फायर, सीपीआर, कैंटीन में आग बुझाने की तकनीक के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, अन्य महाप्रबंधकगण, कमांडेंट सीआईएसएफ पंकज बलियान, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस) राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक (एफटी) के के होता, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास , महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल) सुजय कर्माकर, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) आशीष अग्रवाल, (कार्यकारी अधिकारी) एसी फायर, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ) के साथ-साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों के विंग सदस्य और परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।