सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नवीन मंडी परिसर में बीती रात दो दुकानों में लगी आग से हजारों नगदी समेत सब्जी व फल जलकर ख़ाक हो गये। जानकारी के अनुसार राजेंद्र भोला सोनकर फल की दुकान व सब्जी की दुकान लगाता है। हर रोज की भांति बिती रात्रि में अपनी दुकान बंद कर सोने के लिए घर चला गया।
रात में सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी दुकान में आग लग गयी है। आनन-फानन में पीड़ित ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचा। कुछ लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग को बुझाया जाता तब तक सामान जल चुकी थी। जबकि बगल में ही लालचंद द्वारा रखे गये ठेले में भी आग लग गयी जिसके कारण उसकी भी सामान जल गयी। पीड़ितों ने संबंधित अधिकारियों का इस घटना की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए उचित कार्यवाही कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया है।