गाजिपुर लैंडफिल साइट में लगी आग, बीजेपी-आप ने एक दूसरे पर साधा निशाना

Spread the love

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बूझाने में जुटी पड़ी है। ये आग गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार की देर शाम को लगी और धीरे धीरे धधक रही। आग लगने के बाद राजनीतिक सियासत भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमला बोल रहे है।

इस घटना के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में भीषण आग लगी है। जहरीला धुआं हवा में तैर रहा है। धोखेबाज अरविंद केजरीवाल ने इस गाजीपुर लैंडफिल साइट की फोटो दिखाकर दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ा था। अब केजरीवाल का झूठ जहरीला और अंतहीन है।

BJP ने बोला हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में नगर निगम चुनाव से पहले 31 दिसंबर तक लैंडफिल साइट को खाली करने का वादा किया था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि लैंडफिल की ऊंचाई को बढ़ाया गया है। यानी ये गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़ा कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई 65 मीटर थी। 

स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों के पश्चात सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई।

लैंडफिल’ के करीब रहने वाले कई लोगों के गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत देखने को मिल रही है। डीएफएस ने कहा, ‘‘हमारी टीम वहां मौजूद हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने के काम में जुटी हुई है। बता दें कि आग लगने की सूचना रविवार शाम 5 बजकर 22 मिनट पर मिली। शुरुआत में हमने दो दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन बाद में 8 दमकल गाड़ियों को काम पर लगा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.