सोनभद्र में धर्मांतरण के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, नौ गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस को एक तहरीर दी थी कि कुछ लोगों द्वारा आदिवासियों और ग़रीबों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है, जिसके आधार पर 42 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

सोनभद्र जिले के चोपन थानाक्षेत्र में पुलिस ने 42 लोगों के विरुद्ध प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ईसाई धर्म में धर्मांतरित कराने की पुस्तकें एवं प्रचार प्रसार सामग्री बरामद की गयी है l

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मलहिया टोला के नरसिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी थी कि कुछ लोगों द्वारा आदिवासियों और ग़रीबों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है, जिसके आधार पर 42 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर शाम नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में पुस्तकें, अन्य प्रचार सामग्री, लैपटॉप एवं आडियो आदि बरामद किए हैं l

एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयप्रभू-चेन्नई ( तमिलनाडु), अजय कुमार ( राबर्ट्सगंज), चेक्का इमैनुएल ( विजयवाड़ा-आंध्र प्रदेश), राजेंद्र कोल(सोनभद्र), छोटू उर्फ़ रंजन ( मुसही), परमानंद (पड़री कला), सोहन (मुसही), प्रेम नाथ प्रजापति (सोनभद्र) एवं रामप्रताप (राबर्ट्सगंज) के रूप में हुई है। उन्‍होंने कहा कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.