वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रेडेफाईन एस्थेटिक क्लिनिक का किया शुभारंभ

Spread the love

रायपुर, / वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज श्याम नगर स्थित कृष्णा इनफिनिटी बिल्डिंग में रेडेफाईन एस्थेटिक क्लिनिक का शुभारंभ करने के साथ ही क्लिनिक के संचालक डॉ. संदीप कुरेटी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस क्लिनिक के प्रारंभ होने से लोगों को डेंटल सेवाओं के साथ ही स्किन एवं हेयर ट्रांसप्लांट आदि की सुविधाएं सुलभ होंगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में रायपुर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होने से छत्तीसगढ़ की नहीं अपितु आस-पास के राज्यों के लाभ भी इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपर संचालक जनसंपर्क एस.आर. कुरेटी सहित डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. नवनीत वर्मा, डॉ. विवेक प्रधान, डॉ. आशीष पटेल, रजनीश मिश्रा, सुरेन्द्र त्रिपाठी, हरीश सिंह ठाकुर, पंकज प्रधान, सुनील कुकरेजा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.