डीईओ व एसपी द्वारा आज अंतिम रूप से स्ट्रांग रूम किया गया निरीक्षण

Spread the love

विधान सभावार बने तीनों स्ट्रांग रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने किया निरीक्षण

तीनों स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी मॉनीटर से जुड़े एलईडी टीवी पर प्रत्याशी/अभिकर्ता कर सकते है अवलोकन

भदोही । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने के क्रम में 04 जून को मतगणना हेतु सीलयुक्त स्ट्रांग रूम में रखें ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य के साथ अंतिम रूप से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि 25 मई को देर रात्रि में पोलिंग पार्टियों द्वारा वापस आने के बाद जमा किये गये सभी ईवीएम को  प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रत्याशी/अभिकर्ता की उपस्थिति में विधान सभावार स्ट्रांग रूम में सील कर कागज पर हस्ताक्षर कर चस्पा किया गया है। जिसका शिफ्टवार ड्यूटी लगे अधिकारियों के अलावा सुबह व शाम दो पालियों में गहनता के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर रजिस्टर में अवलोकन की स्थिति तथा हस्ताक्षर किया जाता है। साथ ही तीनों स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु कुल 23 सीसीटीवी कैमरें तथा उनके मॉनीटर का भी निरीक्षण किया जाता है। विधान सभावार सभी सीसीटीवी तथा उसके मॉनीटर का सम्पर्क बाहर लगे बड़ी एलईडी टीवी से किया गया है। जिसका अवलोकन प्रत्याशी/अभिकर्ता कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.