नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता: लीग मैच में चल रही करारे की टक्कर

Spread the love

प्रतियोगिता का दूसरा दिन ,लीग मैच समाप्त हुए नॉकआउट मैचो का दौर जारी

चन्दौली / जनपद के जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर में चल रहे सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिन भी अपने अपने लीग मैंच को अपने पाले में करने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आज प्रातः 9 बजे से ही प्रत्येक टीमें अपना दमखम दिखा रहीं थी। जिनमें शाह सतनाम सिरसा वर्सेस कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ 2-0 से, सैनिक स्कूल गोलपुरा आसाम वर्सेस कालोनेल्स पब्लिक स्कूल गुड़गॉव 0-2 से, एस डी पब्लिक स्कूल पटियाला वर्सेस आर्मी पब्लिक स्कूल वशिष्ठ आसाम 0-2 से, नार्थ प्वाइन्ट सिलीगुड़ी वर्सेस अमृता विद्यालयम कोडंगलूर केरल 0-2 से, फेलोशिप जयपुर वर्सेस संत स्टीफेन हज़रतबाग झारखण्ड 0-2 से, श्री रामकृष्णा हरे कृष्णा गुजरात वर्सेस अक्षरा विद्यालय आध्रप्रदेष 2-0 से सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी वर्सेस गुरू गोविन्द सिंह बोकारो 2-1 से, एम ई एस इन्डियन स्कूल कतर वर्सेस श्री भैरवाश्वराय बंगलौर 1-2 से, डीएवी भेल रानीपेट तमिलनाडु वर्सेस फ्यूचर डायमण्ड अम्बाला 1-2 से, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली वर्सेस डीपीएस सिलीगुड़ी उड़ीसा 2-0 से, एस डी पब्लिक स्कूल पटियाला वर्सेस आरपीएस महेन्द्रगढ़ हरियाणा 0-2 से, संजीवन पब्लिक स्कूल महाराष्ट्रा वर्सेस एमआर सीटी पब्लिक स्कूल बालाचोर पंजाब 2-0 से, द होरिज़ी पब्लिक स्कूल बलिया वर्सेस पंजाब इन्टरनेशनल स्कूल रूपनगर, पंजाब 1-2 से, विलामनल स्कूल चेन्नई वर्सेस डालिम्स रोहनिया वाराणसी 2-0 से, आत्मा मलिक इन्टरनेशनल स्कूल महाराष्ट्र वर्सेस सेक्रेड हर्ट कोचिन केरल 1-2 से अपनी अपनी बढ़त बनाई।

समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे विद्यालय के शिक्षक हिमांशू कुमार, श्रवण कुमार षर्मा, बृजेश यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, श्वेता मुखर्जी, निकिता सिंह, सावित्री शर्मा, अर्पणा मैम, कल्पना चौहान, गौरी झॉ, प्रियंका मिश्रा, श्रेया ओझा, मौशमी मनोहर आदि ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे तन-मन से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.