नौगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बाउंड्री वॉल गिरा कर छोड़े जाने से आवासीय परिसर में निवास करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चोर उच्क्कों से काफी भय व दहशत में रात गुजारनी पड़ रही है।
अस्पताल के बाउंड्री वॉल को किस प्रयोज्य में गिराया गया है इसके बारे में चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल को भी कोई जानकारी नहीं है। बीती रात अस्पताल की बाउंड्री वॉल के बाहर दुर्गा मंदिर परिसर में लगे पंखो व लाईट को खोलकर ले जाने के प्रयास में लगे चोरों को अस्पताल का चौकीदार सीताराम मौर्य व पी आर डी जवानों ने दौड़ा कर खदेड़ दिया। चोरों की करतूतों की जानकारी पाकर अस्पताल परिसर मे बने आवासों में निवास करने वाले एनएनएम, वार्ड ब्वाय व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जगकर आवासों से बाहर निकल कर निगरानी कर रहे हैं।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामजी केशरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ के बाउंड्री वॉल को दक्षिण तरफ पूरब दिशा में करीब 25 मीटर तक यांत्रिक यंत्रों से ढहवा दिया गया है।जिससे पालतू व जंगली जानवर की धमाचौकड़ी अस्पताल परिसर में होने लगी है। वहीं अस्पताल के दक्षिण दिशा में चारदीवारी से जंगल सटा हुआ है। जिससे चोर उच्क्कों के भय से स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं। अस्पताल मे नियुक्त चौकीदार सीताराम मौर्य का कहना है कि सुरक्षा ड्यूटी अस्पताल की रहती है। चारदीवारी को गिरा दिए जाने से आवासीय परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को रहन सहन करने में काफी परेशानी हो रही है।
पी आर डी जवानों ने बताया कि दुर्गा मंदिर परिसर के टीन शेड में लगाए गए बल्ब को निकाल कर पंखो को खोलने की आशंका होने पर तत्काल मौके पर पहुंचते देख करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर जंगल में भाग गये। चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर की चारदीवारी को तोड़े जाने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में अधीनस्थों से पूछताछ कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।