वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर जल्द शुरू होगा फास्ट टैग की सुविधा 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बने टोल प्लाजा पर जल्द ही फास्ट टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी । इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।बताया जाता है कि एक-दो दिन में फास्ट टैग से टोल प्लाजा पर टोल वसूली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । फास्ट टैग शुरू होने से हाईवे का सफर करने वाले लोगों को टोल बूथों पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।

नेशनल हाईवे की तर्ज पर इस रोड पर भी फास्ट टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी । बता दे की मिर्जापुर जनपद के नारायणपुर से लेकर सोनभद्र जनपद के हाथीनाला तक 120 किलोमीटर लंबी सड़क स्टेट हाईवे में शामिल है ।उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे के अधीन चेतक कंपनी सड़क की देखरेख करती है इसके ऐवज में कंपनी वाहनों से टोल शुल्क वसूल करती है । करीब 120 किलोमीटर लंबे इस रोड पर फत्तेपुर ,अहरौरा में अस्थाई टोल के साथ ही सोनभद्र के लोधी और हाथी नाला में टोल बूथ बनाए गए हैं ।फत्तेपुर टोल बूथ के मैनेजर अमित कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को टोल शुल्क नगद भुगतान के लिए इन बूथों पर रुकना पड़ता है प्रतिदिन गिट्टी ,बालू ,कोयला सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे हजारों माल वाहनो के साथ ही प्राइवेट वाहन भी  वाराणसी शक्ति नगर मार्ग से गुजरते हैं ।कभी कभी टोल शुल्क  न अदा करने के दौरान अक्सर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है ।अमित सिंह ने बताया कि फास्ट टैग लग जाने से वाहन स्वामियों को काफी राहत होगी और बिना रुके वह अपना टोल अदा कर जा पाएंगे ।

क्या होता है फास्ट टैग 

फास्ट टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन व्यवस्था है इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन का प्रयोग किया जाता है इस टैग को गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरेगी तो सेंसर रीड कर लेगा और आपके फास्टैग अकाउंट से टोल प्लाजा के पैसे कट जाएंगे जब पैसे खत्म हो जाए तो फास्ट टैग रिचार्ज करना पड़ता है ।

फास्ट ट्रैक का कार्य पूर्ण 

एसीपी टोलवेज के उप महाप्रबंधक रमजान पटेल ने बताया कि वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर लगे सभी टोल बूथ पर फास्ट्रेग के लिए आवश्यक उपकरण लगाया जा चुके हैं ।इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है एक-दो दिन के अंदर टोल बूथ पर फास्ट टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी । अब नगद राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.