अंगूठा लगाते ही किसानों को मुफ्त मिलेगा बीज का मिनी किट – जिला कृषि अधिकारी

Spread the love

*किसानों को फ्री में दिए जाएंगे चना, मटर एवं मसूर फसलों के बीज – विनोद कुमार यादव 

*चंदौली/ बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा कृषकों को और अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी की बोआई कई क्षेत्रों में शुरु हो गई। कई जगह अभी खेत खाली नहीं हैं तो वहां भी 15 दिन बाद बोआई आ जाएगी।

खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई शुरू हो जाती है। इस बार बारिश अधिक होने पर बोआई लेट हो रही है। इसके बाद भी कृषि विभाग ने बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जिससे किसानों को परेशानी न हो सके। बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा उसे और अधिक बीज की जरूरत पड़ती तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव* 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर, मसूर, सरसों एवं गेंहू का बीज उपलब्ध है। चना का बिक्रय मूल्य 98.30 रू० प्रति किग्रा, मटर का बिकय मूल्य 81.70 रू० प्रति किग्रा, मसूर का बिकय मूल्य 104.40 रु० प्रति किग्रा, सरसों विकय मूल्य 106.60 रू० प्रति किग्रा एवम् गेंहू का बिकय मूल्य 43.95 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।

इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर एवं मसूर का बीज मिनीकिट उपलब्ध है। मटर एवं मसूर का 1 पैकेट बीज मिनीकिट 1 एकड़ एवं चना का 1 पैकेट आधा एकड़ क्षेत्रफल की बुवाई हेतु पर्याप्त है। साथ ही जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से तथा योजनान्तर्गत दिये गये निर्देश के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि एक फसल सत्र में प्रति कृषक अधिकतम एक मिनीकिट ही देय होगा। 

*विकास खण्डवार आपूर्ति किये गये चना,मटर एवं मसूर का बीज एवं बीज मिनीकिट का विवरण*

विकास खण्ड चन्दौली, नियामताबाद, सकलडीहा में चना (भार-16 किग्रा प्रति पैकेट) बारह-बारह पैकेट, विकास खण्ड बरहनी, धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में पंद्रह-पंद्रह पैकेट एवं विकास खण्ड चहनियां में चौदह पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, सकलडीहा में मटर (भार-20 किग्रा प्रति पैकेट) बीस-बीस पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड नियामताबाद, चहनिया में चौबीस-चौबीस पैकेट एवं धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 23-23 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनिया एवं धानापुर में मसूर (भार-08 किग्रा प्रति पैकेट) 80-80 पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 90- 90 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। 

आपूर्ति राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कर दी गयी है। अतः जिन किसान भाइयों को चना, मटर एवं मसूर की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.