राजगढ़। क्षेत्र में यूरिया की कमी होने से किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं।ददरा हिनौता सहकारी समिति पर एक सप्ताह बाद एक ट्रक यूरिया का खेप शनिवार को पहुचा।जिसका वितरण सोमवार को किसानों में किया जायेगा। राजगढ़ क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र होने से बड़े भूभाग पर किसान धान व गेंहू की खेती करते हैं।क्षेत्र के किसान बोए गए गेंहू की पहली सिचाई कर चुके हैं।जिसमें यूरिया का छिड़काव करना है।परन्तु क्षेत्रीय बाजारों सहित सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी होने से किसानों की परेशानी व चिन्ता बढ़ गयी हैं।एक सप्ताह बाद ददरा हिनौता सहकारी समिति पर शनिवार को एक ट्रक यूरिया का खेप पहुचाया गया।जो सोमवार को किसानों में वितरण किया जाएगा।परन्तु क्षेत्र में हजारों की संख्या में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के बीच एक ट्रक यूरिया उट के मुंह मे जीरा साबित हो रहा है।क्षेत्र के किसानों ने पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।ताकि किसानों को आसानी से यूरिया मिल सके।ताकि किसान समय से अपनी गेंहू की फसल में यूरिया का छिड़काव कर फसल को खराब होने से बचा सके।