एडीएम से किसानो ने कहा अहरौरा टोल प्लाजा है फाँसी का फंदा

Spread the love

टोल प्लाजा को हटाना है क्षेत्र को बचाना है

अहरौरा, मिर्जापुर / वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित वनस्थली महाविद्यालय के पास बने अस्थाई  टोल प्लाजा को लेकर किसानों द्वारा सातवे दिन भी धरने पर बैठे  किसानों से मिलने के लिए ए डी एम वित्त शिव प्रताप शुक्ला गुरुवार की शाम को किसानों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना और  किसानों को आश्वासन दिया की टोल प्लाजा के अधिकारियों एव प्रशासनिक अधिकारियों तथा जिलाधिकारी के समक्ष किसानों की बातों को रखा जाएगा दो तीन दिन के भीतर एक मीटिंग कराकर समस्या का हल निकाला जाएगा । जिसपर किसानों के चेहरे पर खुशी की लकीर दिखाई दी ।

किसानों से ए डी एम वित्त ने धरना समाप्त करने की बात कही लेकिन किसानों ने कहा कि अहरौरा टोल प्लाजा है फाँसी का फंदा टोल प्लाजा को हटाना है क्षेत्र को बचाना है ।

किसानों ने अपनी दर्द सुनाई एडीएम वित्त को

ए डी एम वित्त को किसानों का दर्द साझा करते प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने बताया कि अहरौरा अस्थाई टोल प्लाजा नियम के विरुद्ध है यहां के किसान ब्यवसाई सभी लोग टोल से त्रस्त है। यहां के किसानों को अपनी सब्जियां व अनाज तथा ब्यवसाइयो को टोल टैक्स देना पड़ता है । टोल प्लाजा यह कहकर  लगाया था कि लीकेज है जो आज  लीकेज बंद हो गया है अब तो हटा लेना चाहिए क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है स्कूल के गाड़ियों का टोल लिया जा रहा है जिससे स्कूल के लोग गाड़ी फीस बढ़ा दिए है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी,मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र मोर्या, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.