धानापुर, चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजेंद्रपुर के बुल्लू यादव पुत्र चंद्रजीत यादव ने 65वीं राष्ट्रीय निशाने बाज़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर निशाना साध कर अपने गाँव व जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भोपाल मध्यप्रदेश में 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय निशाने बाज़ी प्रतियोगिता में बुल्लू यादव ने स्वर्ण पदक जीता है।
एक सामान्य परिवार में जन्मे बुल्लु यादव ने अपनी क़ाबिलियत से वर्ष 1995 में आईटीबीपी जॉइन किया और अपनी क़ाबिलियत को दिखाते हुए आईटीबीपी शूटिंग टीम में चयनित हुआ। तब से लेकर आज तक बुल्लु यादव राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं और आज बुल्लु ने राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक जीत कर अपने क्षेत्र के युवाओं के प्रति प्रेरणा स्रोत बन गया है। बुल्लू यादव का अपने क्षेत्र के युवाओं को यही संदेश है कि लगन मेहनत और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने में माता पिता गुरू के साथ-साथ अन्य लोगों का भी योगदान रहा है।