अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय सहकारी समिति पर सोमवार को यूरिया खाद लेने आए किसानों को साथ में नैनों खाद दिए जाने का जोरदार विरोध किया।
बता दें की धान की कटाई के बाद किसानों ने गेंहू की बुआई किया है क्षेत्र में हल्की बारिश होने के बाद गेहूं के खेत में यूरिया खाद फेंके जानें की आवश्यकता है जिस पर भारी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने के लिए अहरौरा सरकारी समिति पर पहुंचे लेकिन यूरिया खाद लेने पर एक बोरी यूरिया के साथ एक नैनो लेना अनिवार्य था जिस पर किसानों ने क्षेत्रीय सहकारी समिति पर जोरदार विरोध किया ।
और कहा कि हर बोरी पर एक नैनो लेना जो अनिवार्य किया गया है यह गलत है ।
वही यूरिया खाद खुले बाजार से खरीदन पर तीन सौ पच्चास रुपए बोरी मिल रही हैं लेकिन सहकारी समिति पर चेक पर 266,50पैसा का लिया जा रहा है। और नगदी खाद 270 रुपए बोरी मिल रही हैं।
इतना ही नहीं नैनो के साथ लेने पर यूरिया खाद 500 रुपए बोरी पड़ जा रही है जिससे किसान आक्रोशित है।
सरकार की इस मनमानी को लेकर किसानों ने अहरौरा सहकारी समिति पर जमकर हंगामा और विरोध किया ।
हंगामा करने वालों में किसान नेता वीरेन्द्र सिंह उर्फ राजू सिंह, समिति के डायरेक्ट जय शंकर मौर्या, रामराज,रामनरेश, सहित नीरज पांडेय ,वीरेन्द्र कुशवाहा,चुल्हन,सरोज सिंह,धर्मेंद्र,कृपाशंकर,मुन्ना, सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे ।