गंगा कटान को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी 

Spread the love

 चहनिया, चन्दौली। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गंगा कटान को लेकर किसानों का अनिश्चित कालीन धरना भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में दूसरे दिन भी गुरैनी घाट पर जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए किसान नेता शिवराज यादव ने कहा कि गुरैनी पम्प कैनाल की कटान को रोकने के लिए तीन करोड़ पचहत्तर लाख रुपए शासन द्वारा अवमुक्त हुआ था पर बंधी डिवीजन ने कार्य को पूर्ण नहीं कराया। जिससे किसानों को कटान का डर सता रहा है।

अगर शीघ्र ही कार्य को पूरा नहीं कराया गया तो किसान अपनी लड़ाई अन्तिम दम तक लड़ता रहेगा। इस दौरान नारद यादव, अंगद यादव, हृदय नारायण यादव, सीता राम,परमेश्वर,अशोक, पवन कुमार, अशोक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.