किसान कल्याण समिति की बैठक में किसानों की समस्याओ पर चर्चा 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / किसान कल्याण समिति की बैठक क्षेत्र के अतरोली डाक बंगले पर संपन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री नें बताया कि, जरगो बांध में इस समय लगभग 8 फीट पानी है  इस कारण नहर का खोला जाना संभव नहीं है ।

इसके साथ ही सुलिस का दोनों गेट खराब है इसलिए उसके नवीनीकरण के लिए मैकेनिकल डिविजन को 25 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है। इसलिए 25 जुलाई के बाद अच्छी बर्षा होनें पर ही नहर खोले जाने के संबंध में विचार किया जा सकता है ।  बजरंगी कुशवाहा ने बताया की  मेंन सुलिस के पास जो नहर में दीवार जलनल के लोगों द्वारा बनाया गया है, उसमें आगे पानी आने के लिए जो तीन मुक्का खोला गया था वह जलनल के अधिकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया है, जिसके चलते पानी आगे नहीं आ रहा है, इस कारण किसानों की नर्सरी सूख रही हैं।

 लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने नारायणपुर एमपीसी का पानी यथाशीघ्र हुसैनपुर में पहुंचाकर  नारायणपुर जमालपुर विकासखंड के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। किसानों ने चुनार से गंगा नदी का पानी लिफ्ट करके जरगों बांध में पहुंचानें की मांग किया। बैठक में  सेवाराम सिंह,सुभाष सिंह ,संतोष कुमार मौर्य, गुलाब सिंह , सुरेश कुमार सिंह , अन्दीप सिंह ,  शिव शंकर सिंह, बुल्लू सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.