किसानो की मांग रंग लाई पहुंचा जरगो जलाशय में बाण सागर का पानी

Spread the love

किसानो में खुशी

अहरौरा/ किसानों के लंबे संघर्ष एव अनवरत चलते आ रहें मांग के बाद बहु प्रतीक्षित बाण सागर का पानी मेजा डैम से जरगो जलाशय में आने लगा है।बाण सागर का पानी जरगो जलाशय में एक से किसानों मे हर्ष व्याप्त है । इसके साथ ही जरगो जलाशय से हुसैनपुर बीयर गड़ई नदी को जोड़कर पानी पहुंचाने के लिए सर्वे कार्य शुरू हों गया है।

बता दें की 1976 में बाण सागर का पानी विभिन्न बाधो को जोड़ते हुए मेजा डैम से 75 किलोमीटर दूर जरगो जलाशय में पहुंचाने की बनी थीं इसके साथ अन्य जरगो से गड़ई नदी को जोड़कर हुसैनपुर बीयर मे पानी लाने का योजना था। बाण सागर नहर परियोजना के तहत बनी इस योजना ने अब मूर्त रूप ले लिया है और जरगो जलाशय में 12 दिसम्बर से 80, 90 क्यूसेक की क्षमता से पानी आ रहा है। जरगो जलाशय के जे ई त्रिपुरारी श्रीवास्तव ने बताया की 12 दिसम्बर से ही बाध में पानी आ रहा है अब तक लगभग डेढ़ फीट फीट पानी बाध में बढ़ चुका है।

जरगो जलाशय से हुसैनपुर बीयर को जोड़ने के लिए सर्वे शुरु

जरगो जलाशय में बाण सागर परियोजना का पानी आने के साथ ही जरगो जलाशय से हुसैनपुर से बीयर को जोड़ने के साथ सर्वे कार्य शुरू हों गया है।141करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना के संबंध में बाण सागर के ए ई सुभाष सिंह ने बताया की जरगो जलाशय के दक्षिण पूरब के कोने से मिलने वाली भक्सी नदी के पास से हेड बनाकर पहाड़ के किनारे किनारे बडी नहर बनाकर पानी अहरौरा दुर्गा जी मंदिर के पास लाया जायेगा यहां से वाराणसी शक्ति नगर रोड को क्रास करते हुए नहर को पट्टीकला के दक्षिण तरफ से अहरौरा डाक बंगले के उत्तर से ले जाकर बेलखरा गांव के दक्षिण गड़ई नदी में मिला दिया जाएगा। 220 क्यूसेक की क्षमता वाली बनने वाली इस परियोजना से लगभग 12 हजार हेक्टेयर की सिंचाई होगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रहलाद सिंह ने बताया की यह योजना किसानो के लिए बरदान साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.