*मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुन कर संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश*
चन्दौली/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एसoएनo श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याएं त्वरित गति से निस्तारित करने का निर्देश दिया। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा गत माह की कार्यवृत्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं उपस्थित किसानों को पी०एम० किसान, किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में चन्द्रप्रभा अधिसाशी अभियन्ता द्वारा किसानों को अवगत कराया कि लतीफशाह बॉध में लूज गेट का मरम्मत तकनीकी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।
किसानों द्वारा जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु समस्त नहरों की सफाई अतिक्रमण मुक्त करते हुए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था कराने तथा जनपद में नहरों में गन्दा पानी एवं मलबा जो गिर रहा है उसको तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुवे समस्या का समाधान यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी जब भी सर्वे करने जायें तो क्षेत्रीय किसान बन्धु को फोन कर बुला लें एवं वार्ता कर समस्या से सुझाव प्राप्त कर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कृषि अधिकारी, एलडीएम मनोज बर्नवाल,डिप्टी आरएमओ,एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।