चहनियां चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव की किसान परिवार की रहने वाली बेटी कोमल का चयन आईटीबीपी में होने पर पूरे परिवार व गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि परीक्षा और मेडिकल में अव्वल अंक प्राप्त कर आईटीबीपी में बिटिया का चयन हुआ है। हरियाणा में इसी माह से छः माह की ट्रेनिंग शुरू होगी। इनके परिवार का नाता पहले से ही देश सेवा से जुड़ा रहा है। कोमल के दादा काशीनाथ यादव आर्मी से रिटायर्ड हैं वहीं उनके तीन बेटों में दो आर्मी में सेवा दे चुके हैं। भाई संतोष यादव बेटीं कोमल, काजल, पायल और एक बेटा श्रेयांश है।
इसकी सफलता से बाकी बच्चों का हौसला बढ़ेगा। कोमल की प्रारंभिक शिक्षा बाबा फलहारी इंटर कॉलेज कैथी से हुई। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी कोमल ने एक से 12वीं तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। उसके बाद मां खंडवारी देवी से ग्रेजुएशन में दाखिले के साथ ही कोमल ने कंप्यूटर और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सोचा। यहां से आदर्श गुरु गंगाधर सर और जॉब्स परिवार के दिशा निर्देशन में कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वह ग्रेजुएशन फर्स्ट डिवीजन के साथ कंप्यूटर में ओ लेवल, सीसीसी भी पास है।