सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चैबंद खुफिया विभाग सक्रिय
सोनभद्र। जिलेभर में शुक्रवार को अलविदा की नमाज सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई संबंधित आलाधिकारी रहे मौजूद। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा जुमे की अंतिम नमाज भाई-चारे के साथ अमन चैन के बीच पढ़ी गई इस दौरान जिले के सभी थाना चैकिया व हल्का प्रभारी को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे किसी प्रकार से कोई वाद विवाद या घटना ना हो पाए जिसको लेकर सभी पुलिस फोर्स मस्जिद व संदिग्ध संवेदनशील स्थान पर लगा दी गई थी।
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी मस्जिद नई मस्जिद नई बस्ती सहित अन्य जगहों पर भी फोर्स के साथ कई टीम बढ़ा दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय चैकी प्रभारी महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज द्वारा थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में जामा मस्जिद का निरीक्षण किया गया तथा नमाजियों से वार्तालाप किया गया तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ कर सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए गए।