सोनभद्र, सिंगरौली/ विजयदशमी के उत्सव के दौरान मां दुर्गा की प्रतीत विसर्जन की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, महिलाएं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया। इस अवसर पर पंडाल में मौजूद सभी महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मनोहर उत्सव को सिंदूर उत्सव या सिंदूर खेला भी जानते हैं। इस खास अवसर को मां की विदाई के उत्सव के रूप में मनाया गया है।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने उत्साह और भक्ति के साथ भाग लिया। समुदाय के सदस्य इस मांगलिक अवसर पर आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व के इस महोत्सव ने उनकी मान्यताओं को स्थायी रूप दिया। दुर्गा पुजा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुजा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जिसमे मुख्यरूप से अध्यक्ष पुजा समिति सूजय कर्माकर, सेक्रेटरी आलोक के. सिंह, देबाशीश कर्माकर, धीर सिंह चौहान, पंकज पांडे, सुमन कुमार सिंह, आशीष अग्रवाल, अशोक यादव, केके वशिष्ठ, वेर्तिका कुलश्रेष्ठ, शिक्षा गुप्ता, राहुल वर्मा, मुकेश कश्यप, विशाल गोयल, विकाश सिंह, मिथिलेश, आशीष कुमार अग्रवाल, जावेद समदनी, मनोज कुमार , बीएल शर्मा आदि सम्मिलित है ।