अनपरा लैंको द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

M GANDHI

अनपरा। मंगलवार को लैंको अनपरा के सुरक्षा विभाग में सीनियर  एक्जीक्यूट पद कार्यरत हरि प्रसाद गिरी सेवानिवृत्त हो गए। गिरी लैंको समूह में तकरीबन लगभग 10 साल से कार्यरत रहे। लैंको  द्वारा गिरी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य कार्यकारी निर्देशक अरुण कपूर रहे। कपूर ने गिरी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कपूर ने गिरी के नई पारी की शुरुआत करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एस के द्विवेदी, एन एन तिवारी एवं संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.