अदन की खाड़ी में शुक्रवार को एक पोत के निकट विस्फोट हुए और ऐसा संदेह है कि ये हमले यमन के हूती विद्रोहियों ने किए हैं। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम एशिया में जलमार्गों पर नजर रखने वाले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ऑपरेशंस सेंटर’ के अनुसार इस हमले में पोत पर सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
निजी सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने भी इस हमले की अलग से सूचना दी। हूती विद्रोहियों ने हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित ‘सबा’ समाचार एजेंसी के अनुसार, ‘‘सैन्य अभियानों से जुड़ी एक अत्यावश्यक सैन्य गतिविधि’’ के कारण ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी की ओर से सैन्य बयान फिलहाल जारी नहीं किया गया है।’’
इससे पहले हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अदन की खाड़ी में एक वाणिज्यिक पोत पर मिसाइल हमले किए थे जिसमें चालक दल के 3 सदस्यों की मौत हो गई थी और जीवित बचे लोगों को जहाज छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
यह पहली बार है जब गाजा पट्टी में हमास पर इजराइल के युद्ध को लेकर ईरान समर्थित समूह द्वारा किए गए हमले में लोगों को जान गई। हूती विद्रोहियों ने बताया कि यह हमला इजराइल पर युद्ध रोकने का दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया था।