“जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन मे विस्फोट, बोगी मे लगी आग, 4 झुलसे” प्रकाशित खबर के संबंध मे स्पष्टीकरण
नई दिल्ली/ मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा प्रकाशित किया गया हैं कि “जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन मे विस्फोट, बोगी मे लगी आग, 4 झुलसे” । इस खबर के संबंध मेँ अवगत कराया जाता हैं कि उक्त घटना मे किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं । यह घटना एक यात्री द्वारा ट्रेन के डिब्बे मे गंधक / पोटाश ले जाने के कारण घटित हुई थी जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने कार्यवाही की हैं।