लोगों का आरोप चेयरमैन और ईओ के खींच तान में नगर के हालात बद से बद्तर
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को पूर्व निर्धारित एजेंडा नवरात्र में दुर्गा पूजा, रामलीला पर नगर में साफ सफाई एव पेय जल आपूर्ति को लेकर हुई। दुर्गा जी स्थित सामुदायिक भवन में हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आक्रोश व्यक्त किया।
नागरिकों का कहना है कि एक भी अधिकारी, कर्मचारी नगर पालिका के कामकाज में रुचि नहीं ले रहे हैं। अध्यक्ष खुद ईओ की खाली कुर्सी दिखाते हुए नगर पंचायत की व्यवस्था का ठीकरा ईओ पर फोड़ते नजर आए। कुछ सभासदों ने कहा कि ईओ और अध्यक्ष की पटरी न बैठने से वे खुद बैठक से गायब हो गए।
बैठक में सभासदों ने नवरात्रि में दुर्गा पूजा में पंडालों के आस पास साफ सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाया । मगर बैठक का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बैठक में सीता जायसवाल सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।