रेणुकूट/ स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला के स्वनिर्देशन में नगर पंचायत के वार्डो में स्थित शौचालयों का भौतिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी व, नायको को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शेड्यूल के हिसाब से प्रत्येक शौचालय की सफाई मानक के अनुसार होनी चाहिए। जहां जरूरी है वहां दवा का छिड़काव किया जाय।किसी भी प्रकार की वार्डों में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी शौचालय में किसी भी प्रकार की स्वच्छता को लेकर कमी या लापरवाही पाई जाती है तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई की जाएगी । वार्ड की जनता से अपील किया कि शौचालय आपका है इससे स्वच्छ बनाने में आप नगर पंचायत का सहयोग करें ।अगर आपको किसी भी प्रकार की शौचालय मे अव्यवस्था दिखाई देती है तो इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत में करें आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपके शिकायत पर त्वारित कार्यवाही की जाएगी ।नगर में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा । अगर हम सबका नगर स्वच्छ रहेगा तो हम तमाम बीमारियों से दूर रहेंगे। गिला व सुखा कचड़ा को अलग अलग डस्टबिन का प्रयोग करें। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉक्टर शुक्ला द्वारा सभी शौचालयों पर स्वच्छता से संबंधित वॉल पेंटिंग बनवायी गई है ।