कार्यकारी निदेशक रिहंद देबब्रत पॉल की मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुयी पत्रकार वार्ता

Spread the love

 

बीजपुर । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में बुधवार को शिवालिक अतिथि गृह में स्टेशन  प्रबंधन के तत्वावधान  में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कार्यकारी निदेशक (रिहंद) की वार्ता हर्षपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुयी | इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) देबब्रत पॉल  नें मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बड़े ही सहजतापूर्ण एवं तार्किक ढंग से देते हुये कहा कि रिहंद स्टेशन के कर्मियों एवं अधिकारियों मे विषम से विषम परिस्थितियों में भी चुनौती स्वीकार करने की क्षमता है | उन्होने कहा कि यह स्टेशन 500 मेगावाट से शुरू होकर आज 3000 मेगावाट उत्पादन की क्षमता वाला स्टेशन बन गया है |श्री पॉल ने यह भी बताया कि रिहंद स्टेशन नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन की कड़ी में भी ग्रामों के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है | साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टेशन प्रबंधन पूरी तरह प्रयासरत है |नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन की कड़ी में बालिका सशक्तिकरण मिशन का भी आयोजन किया गया था | उन्होनें यह भी कहा कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा किए जा रहे सामुदायिक कल्याण एवं पर्यावरण हितैशी कार्यों को बढ़ावा देने और उसकी सराहना करने में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |

आगे श्री पॉल नें कहा कि 3000 मेगावाट की क्षमता के अतिरिक्त 20 मेगावाट सौर ऊर्जा का कार्य निर्माणाधीन है | रिहंद स्टेशन पर्यावरण संरक्षण एवं उद्योग समन्वय में भी महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहा है | राख़ उपियोगिता की वृद्धि में इसका प्रभावी कदम है |स्टेशन द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन की दिशा में किया जा रहा अनोखा प्रयास, स्टेशन को मिले पुरस्कार एवं उपलब्धियों से पत्रकारों को आदि से अवगत कराया | 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रावट्सगंज , रेनूकूट ,बीजपुर , अनपरा , सिंगरौली एवं वैढ़न आदि स्थानों के मीडिया, महाप्रबन्धक (ऑपरेशन) पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (एफ़एम) के गोपाला कृष्णा, महाप्रबन्धक (ऐश डाइक प्रबंधन) राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (टीएस) अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, सीएमओ डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, विभागाध्यक्षगण , व अन्य  वरिष्ठ प्रबन्धकगण उपस्थित थे | कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान नें किया | कार्यक्रम का संचालन एवं आगंतुकों का स्वागत कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता नें किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक  (मानव संसाधन) जाकिर खान ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.