बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की 6वीं क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धकों की समन्वय बैठक में कंपनी के उत्कृष्ट वित्तीय प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र सम्मानित किए गए । एनसीएल मुख्यालय में आयोजित समन्वय बैठक की एनसीएल के निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने अध्यक्षता की व एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (वित्त), वरिष्ठ अधिकारीगण व एनसीएल की सभी परियोजनाओं के क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक एवं वित्त अधिकारी शामिल हुए ।
इस अवसर पर रजनीश नारायण ने एनसीएल द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी और आगे आने वाले समय में भी सभी से बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) ने जयंत क्षेत्र को वित्तीय विवरण में सुधार, निगाही क्षेत्र को ‘सेप फिको’ मॉड्यूल के कार्यान्वयन के लिए व झिंगुरदा क्षेत्र को पिछले वर्ष की तुलना में लागत नियंत्रण के लिए सम्मानित किया । इस अवसर पर उप प्रबन्धक( वित्त) श्री मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया।
एनसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में एनसीएल ने 122 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष 131.17 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 122 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष 133.51 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया था । साथ ही रु 32900 करोड़ से अधिक का टर्नओवर व रु 9357.46 करोड़ का ‘कर से पहले लाभ’ हासिल किया है। साथ ही आधारभूत संरचना एवं अन्य पर रु 2215 करोड़ से अधिक का पूंजीगत निवेश किया है। गौरतलब है की एनसीएल को हाल ही में डीएफ सह सीएफओ समन्वय बैठक में कोल इंडिया द्वारा एनसीएल के वित्त विभाग को 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के फाइनेंसियल स्टेटमेंट (वित्तीय विवरण) को समय से जमा करने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है ।