पीडीडीयू नगर में, जनपद के 1185 परिषदीय विद्यालयों में से अधिकतर में लगभग दो लाख बच्चों की लिखित परीक्षा बुधवार से आरम्भ हो गई है। पहले दिन, सभी कक्षाओं में एक कक्षा को छोड़कर परीक्षा आयोजित की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरे जनपद में कक्षा एक से लेकर आठ तक की वार्षिक परीक्षा बुधवार से आरम्भ करवा दी है। इस परीक्षा को नकल-मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। जनपद में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय, सहायता प्राप्त सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है।
पहले दिन, प्रथम पाली में कक्षा दो में हिंदी, कक्षा तीन में सामाजिक विषय, और कक्षा चार और पांच में गणित का परीक्षण हुआ। जबकि द्वितीय पाली में कला की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, जूनियर स्तर पर भी दो पालियों में लिखित परीक्षा की जा रही है।
प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में कला का परीक्षण हो रहा है। सभी विद्यालयों में पिछले सप्ताह ही प्रश्नपत्र पहुंचाए गए थे, ताकि सभी स्कूल समय पर परीक्षा आयोजित कर सकें। इन बच्चों की परीक्षा में लिखित और मौखिक दोनों परीक्षाएं होंगी। कक्षा दो से तीन तक की परीक्षा का वजन 50-50 प्रतिशत होगा, जबकि कक्षा चार और पांच में 70 और 30 प्रतिशत का वजन होगा।
कक्षा छह से आठ तक के सभी बच्चों की परीक्षा पूर्णतः लिखित हो रही है, जिसमें 50 अंक के प्रश्न होंगे। जूनियर के सभी बच्चों के पेपर दो पालियों में आयोजित किए जा रहे हैं।