जिले को टीबी मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत-एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा

Spread the love

*जनपद की 46 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त* 

सामाजिक रूढ़ियां टीवी मुक्ति में बाधाएं -जिला पंचायत अध्यक्ष

       वाराणसी। जनपद के 46 ग्राम पंचायतें टीवी मुक्त घोषित की गई, जिनके ग्राम प्रधानों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने सभी ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

        एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है ।लोगों को इस रोग के विषय में जानकारी देनी होगी तथा इसके जानलेवा स्वरूप के बारे में भी लोगों को बताना होगा। सभी को इस बात के लिए प्रेरित करना होगा कि अपने से आगे बढ़कर अपनी जांच करावे तथा समय अनुसार दावों का सेवन कर रोग मुक्त होवे।

     जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि देश व प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने में समाज में फैली सामाजिक रूढ़ियों को भी दूर करना होगा। इस रोग को छुपाए नहीं बताएं , जिससे समय पर उपचार किया जा सके। इस कार्य में हमारे ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ  मिलाकर ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि गांव के लोगों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रेरित कर लें जाये जहां पर उनकी जांच कराई जा सके।

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ  संदीप चौधरी ने बताया कि आराजी लाइन ब्लॉक के सात, बड़ागांव के पांच, चिराईगांव के पांच, चोलापुर के दो, हरहुआ के दश, काशीविद्यापीठ के चार, पिंडरा के आठ ,और सेवपुरी के पांच गांव टीबी मुक्त घोषित किए गए हैं। जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं जिसके तहत  माह की 15 तारीख को ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ मनाया जाता है एवं समय-समय पर अभियान चलाकर क्षय रोगियों की खोज की जाती है । इसका  उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक टीबी मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार करना, प्राइवेट नोटिफिकेशन में तेजी लाना, पोषण सामग्री व आर्थिक सहयोग से उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करना तथा जिले को टीवी मुक्त बनाना है।

     जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने टीवी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने के मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार दावों का सेवन करना चाहिए दवाओं के सेवन में यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसे तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी को इसकी जानकारी दें जिसे की समय पर निदान किया जा सके। इस अवसर पर सभी टीवी मुक्त पंचायत के ग्राम प्रधान टीबी सुपरवाइजर,टीबीएचचवी, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.