ड्रायवर्स को बिज़नेस मैन बनाता है एवरेस्ट फ्लीट

Spread the love

तेजी से बढ़ते आईटी और डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जहां लोगों का काम तेज हुआ है, वहीं नए-नए रोज़गार के अवसरों का निर्माण भी हुआ है। परिवहन के क्षेत्र में इन दिनों बड़ी क्रांति हुई है जहॉं इंटीग्रेटेड फ्लीट चलाने वाली कंपनियों का दौर चल पड़ा है। इन दिनों एवरेस्ट फ्लीट कई बड़े शहरों में ड्रायवर्स को रोजगार का सुनहरा मौका देकरउनका जीवन सॅंवार रही है। बहुत ही कम अवधि में 6000 से अधिक वाहनों को अपने काफिले में शामिल करने वाली एवरेस्ट फ्लीट से जुड़े ड्रायवर्स जब अपनी सफलता की कहानी खुद बताते हैं तो उनका अनुभव जितना सुखद लगता है, उतना ही दूसरों के लिए प्रेरणादायी भी है।

४ साल पहले रोज़गार की तलाश में प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश से आए आनंद तिवारी बताते हैं कि वह एवरेस्ट फ्लीट के साथ पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं। इस कंपनी के साथ जुड़ने पर उन्हें पहले की तुलना में दुगुनी कमाई हो रही है। यहां उन्हें जो काम करने की आज़ादी मिली है, वैसा अनुभव उन्हें कहीं नहीं मिला है। अपने काम का समय वे खुद तय करके ग्राहकों को सेवा देते हैं और कंपनी से किसी भी तरह का कोई दबाव उनन पर नहीं डाला जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.