धनबाद। भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने कर्पूरी ठाकुर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण किया। इस अवसर पर बीसीसीएल की स्वतंत्र निदेशक श्रीमती शशि सिंह, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) उत्पादन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना शंकर नागाचारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर सादा जीवन एवं उच्च आदर्शों के पथ पर चलते थे. भारत में उनके योगदान के देखते हुए भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की है. उनके आदर्शों पर चलकर हम निश्चित तौर पर समाज एवं राष्ट्र की समर्पण के साथ सेवा कर पाएंगे. इस अवसर पर निदेशक गणों के साथ-साथ महाप्रबंधक (वि. एवं या.) रा.र.कर्ण, टी एस टू डीपी सरोज कुमार पांडे, विभागाध्यक्ष (कल्याण) निर्मल किरण, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) उदयवीर सिंह, प्रबंधक (कार्मिक) राजू कुमार, मनीष चंद्र साहू, इत्यादि अधिकारी, कर्मचारी गण तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधी उपस्थित रहे.
उपर्युक्त कार्यक्रम के उपरांत बीसीसीएल द्वारा डीएवी कोयलानगर में कर्पूरी ठाकुर के जीवन से संबधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुरस्कार दिया गया तथा प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभागाध्य (कल्याण) श्रीमति निर्मला किरण तथा प्रबंधक (कार्मिक) राजू कुमार ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रथम – अंतरा कुमारी, द्वितीय -अनन्या कुमारी तथा तृतीय -देवांशी सिंह रहीं.