उच्चाधिकारी भी नहीं दिला पाए अहरौरा नगर वासियों को बिजली कटौती से निजात

Spread the love

नगर पालिका कार्यालय के पास लगा 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर हुआ खराब

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है यह कहावत लोगों की जुबान पर आम बन गयी है की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता गया की बात सामने आ रही है बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने 2 दिन तक अहरौरा में बैठकर बिजली व्यवस्था सुधारने का  प्रयास किए लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया और नगर पालिका कार्यालय के पास लगा एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर खराब निकला तो उसको शनिवार सुबह बदलने के लिए भेजा गया ।

भीषण गर्मी में अहरौरा में बिजली व्यवस्था कोढ़ में खाज साबित हो रही है और जितना अधिक लोग बिजली की मांग कर रहे हैं उतना बिजली कटौती बढ़ गई है सूबे के मुख्यमंत्री का 24 घंटे बिजली देने का फरमान यहां हवा हवाई साबित हो रहा है और 4 घंटे भी ठीक से बिजली नगर वासियों को नहीं मिल पा रही है । बिजली आती है थोड़े समय चलती है फिर कहीं न कहीं तार टूट जाता  है जिससे नगर वासी परेशान हैं । 30 हजार के आबादी वाले नगर पालिका परिषद अहरौरा में नगरपालिका का पानी की सप्लाई व्यवस्था भी बिजली पर ही निर्भर है लेकिन पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था ठीक न  होने के कारण जनरेटर से पानी की आपूर्ति की जा रही है ।

नगर पालिका कार्यालय के पास लगा एक हजार केवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन-चार दिनों से थोड़े थोड़े देर पर हिट होकर बंद हो जा रहा था जिसको बनाने का काफी प्रयास किया गया और अधीक्षण अभियंता राम बुझारत भी मौके पर उपस्थित रहकर ट्रांसफार्मर को ठीक कराने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई और मजबूरन ट्रांसफार्मर को खराब घोषित कर शनिवार सुबह नया ट्रांसफार्मर लाने के लिए भेजा गया । अहरौरा सबस्टेशन के जे ई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम तक 630 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि देर रात बिजली आपूर्ति शुरू हो जाए । अब देखना यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी अपने प्रयास में कितना सफल हो पाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.