अनपरा ( सोनभद्र) रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा0 पूनम वार्ष्णेय के देख रेख में ईको क्लब की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ई0आर० प्रमुख परेश ढोले द्वारा फीता काट कर ईको क्लब का उद्धाटन किया गया ,मुख्य अतिथि सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया ततपश्चात विद्यालय की छात्रा कुमारी आराग्या गुप्ता एवं अर्पिता ने सुन्दर कविता पाठ किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ईको क्लब के महत्व एवं उद्देस्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चो की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं समाज को जागरूक करने का आह्वान किया ! इसी क्रम में मुख्य अतिथि परेष ढोले एवं अधिकारी राजेश राय द्वारा फलदार एवं औषधीय पौधो का पौधरोपण विद्यालय परिसर में किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरती के प्राकृतिक सम्पत्ति को बचाने के लिए आज के दिन प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस को पूरी दुनिया मनाती है , आज के दिन हम धरती के पर्यावरण तथा उसकी वन सम्पदा संरक्छन को बेहतर बनाने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस मनाते है, यदि समय रहते हम पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं होते है तो हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा व पानी मिलना मुश्किल होगा , उन्होंने उपस्थित सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए आह्वान किया । अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा मुख्य अतिथि परेश ढोले एवं अधिकारी राजेश राय को स्मृति चिन्ह के रूप एक एक में पौधा भेट किया गया। ईको क्लब के सदस्य क्रमश संगीता जोशी , मन्जू पाण्डेय के साथ नीलम सिंह, एम0 कुट्टी पापू ने सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो0 उनीब खान , के0के0त्रिपाठी , शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीमा श्रीवास्तव , अशोक कुमार सहित विद्यालय के सभी अध्यापको का सक्रिय सहयोग रहा ! कार्यक्रम का संचालन व समापन सुरुचि सिंह ने किया ।