एनटीपीसी फरक्का में ईआर1 इंट्रा रीजन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

Spread the love

मुर्शिदाबाद  फुटबाल का रोमांचक ईआर1 इंट्रा रीजन टूर्नामेंट 15 से 18 दिसंबर 2024 तक एनटीपीसी फरक्का के नेताजी स्टेडियम में आयोजित हुआ। फाइनल मुकाबले में एनटीपीसी बीआरबीसीएल ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

इस टूर्नामेंट में फरक्का, कहलगांव, बरौनी, बरह, बीआरबीसीएल, पतरातू और नबीनगर की सात टीमों ने शानदार प्रदर्शन और टीम भावना का परिचय दिया।

फाइनल मैच की शुरुआत एनटीपीसी फरक्का के हेड ऑफ प्रोजेक्ट (एचओपी) रामकंता पंडा, क्षेत्रीय एचओएचआर (ईस्ट-I) अनिल कुमार चावला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुई।

सुदीप नाग (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, ईआर1) ने विजेताओं को वर्चुअली बधाई दी और फरक्का टीम की सराहना करते हुए कहा, “फुटबॉल ने वास्तव में जीत हासिल की।”

इसके साथ ही कहलगांव के एचओपी  संदीप नाइक और बीआरबीसीएल के सीई ओ जगदीश चंद्र शास्त्री भी एमएस टीम्स के जरिए समारोह में शामिल हुए।

टूर्नामेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समां बांध दिया। 15 दिसंबर को गजल नाइट और 18 दिसंबर को म्यूजिकल इवनिंग ने इस आयोजन को और खास बना दिया।

इस टूर्नामेंट ने न केवल फुटबॉल प्रतिभा को बढ़ावा दिया, बल्कि साथ ही एनटीपीसी के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया। एनटीपीसी फरक्का के लिए यह एक गर्व का क्षण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.