राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में व्यायामशाला बनाने की कवायद, ईओ ने किया मुआयना

Spread the love

ओबरा (सोनभद्र)। स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में व्यायामशाला बनाने की कवायद शुरू की गयी है। गुरुवार को विद्यालय पहुंचे ओबरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने विद्यालय परिसर का मुआयना किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी भी उपस्थित रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ भावना शुक्ला ने नगर पंचायत के ईओ का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की तमाम बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया।

   बताया कि विद्यालय का संचालन वर्ष 1982 से हो रहा है जिसमे अध्ययनरत छात्राओं की संख्या 861 है। लेकिन यहाँ आज भी छात्राओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण व्यायामशाला नहीं है। ऐसे में विद्यालय में इनडोर और आउटडोर जिम हॉल बनाने में नगर पंचायत के सहयोग की आवश्यकता है। बताया कि विद्यालय की भूमि लगभग एक एकड़ हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से पौधरोपण और बागवानी के लिए अपेक्षित स्थिति नहीं है। विद्यालय परिसर में पथ वे लाइट लगाने सहित विद्यालय परिसर के व्यापक जीर्णोद्धार की नगर पंचायत ओबरा से अपेक्षा है जिससे विद्यालय में समग्र गतिविधियों में बढ़ावा मिल सके। विद्यालय प्रशासन द्वारा नगर पंचायत को प्रस्ताव पत्र भी सौंपा गया।
    इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अधिशासी अधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर जलपुरुष रमेश सिंह यादव, खेल शिक्षक सोनी सिंह, रोली त्रिपाठी, विष्णुदेव पाण्डेय एवं श्याम बिहारी सहित तमाम शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.