समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर एक सप्ताह तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने का समाजवादियों ने लिया संकल्प
चन्दौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव जी का 51 वां जन्मदिवस केक काटकर और वृक्षारोपण कर सैयदराजा विधानसभा के जनौली स्थित कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिन्द डाक्टर ने कहा की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज से लगातार एक सप्ताह तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव कस्बे में खाली स्थान पर एक पेड़ अवश्य लगाये और उसका संरक्षण करे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। भावी पीढ़ी को जल जीवन प्रदान करने के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का मनोयोग से हर व्यक्ति निर्वहन करे यही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को आज के दिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा। कार्यक्रम में एक पेड़ लगा कर वृक्षारोपण रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में रामजनम यादव (विधानसभा अध्यक्ष), रमेश यादव,दया राम यादव (ब्लाक अध्यक्ष), अंजनी सिंह (जिला पंचायत सदस्य), राजु यादव जिला सचिव, बुल्लू यादव प्रधान , मुकेश, बृजेश, रामप्यारे, सुरज, शोएब अख्तर हाशमी, धर्मेंद्र पटेल, करन बिंद, जगदीश बिंद, जितेन्द्र बिंद, राजु बिंद, राकेश बिंद व तमाम सम्मानित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।